हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ के छात्र की IIT रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव - रुड़की में कोरोना केस

आईआईटी रुड़की के भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रेम सिंह की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई है. जबकि, उसकी कोविड RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव थी.

student-dies-in-quarantine-center-of-iit-roorkee
चंडीगढ़ के छात्र की IIT रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 10:33 AM IST

रुड़की/चंडीगढ़:देश के नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में चंडीगढ़ के एक छात्र प्रेम सिंह की मौत हो गई है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस छात्र को कोरोना पॉजिटिव छात्र के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने के कारण क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

फिलहाल, छात्र के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है. छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि इस छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

IIT रुड़की में 120 से ज्यादा छात्र हो चुके हैं संक्रमित

जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में अब तक 120 से ज्यादा छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कुछ फैकल्टी के अलावा काफी संख्या में स्टाफ और उनके स्वजन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

बुधवार को संस्थान के सीईसी अतिथि गृह में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक द्वितीय वर्ष का छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ बेहोशी की हालत में मिला. बताया जा रहा है छात्र के दोस्त फोन पर उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन छात्र ने फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 5,398 नए मामले, 18 लोगों की हुई मौत

कमरे में बेहोश मिला चंडीगढ़ का छात्र

काफी देर तक जब छात्र ने फोन नहीं उठाया तो उसके दोस्त कमरे में पहुंचे. उन्हें कमरे में छात्र उन्हें बेहोशी की हालत में मिला. आनन-फानन में दोस्तों ने संस्थान प्रशासन को सूचना दी. एंबुलेंस से छात्र को संस्थान के चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने छात्र को रुड़की सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. रुड़की में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःकोरोना पर वैक्सीन का वार, गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया वैक्सिनेशन कैंप

आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छात्र 11 अप्रैल से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. उक्त छात्र कोरोना पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आया था, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था. आज सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही छात्र की मौत की सही वजह का पता लग सकेगा.

बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1953 नए केस सामने आए

बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1953 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,770 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,14,024 है. वहीं कोरोना के प्रदेश में अभीतक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details