चंडीगढ़: यूटी प्रशासन और वेंडर्स के बीच काफी समय से एक संघर्ष चल रहा था. जहां एक तरफ चंडीगढ़ प्रशासन रजिस्टर्ड़ वेंडर्स को निर्धारित वेंडिंग जोन में भेजना चाहता था और अवैध वेंडर्स को हटाना चाहता था तो वहीं दूसरी तरफ वेंडर्स किसी हालत में हटने को तैयार नहीं थे.
फिर सुप्रीम कोर्ट ने वेंडर्स को हटाने के आदेश दिए. कोर्ट की तरफ से वेंडर्स को शिफ्ट करने का आदेश आने के वाद वेंडर्स ने विरोध दर्ज किया और जगह छोड़ने से मना कर दिया था. वेंडर्स का कहना था कि अगर उन्हें हटाया जाएगा तो उनके बच्चे क्या खाएंगे. यहां उनकी रोजी रोटी का एकमात्र जरिया है. जिस नई जगह उन्हें भेजा जाएगा वहां बिक्री नहीं होती है. ग्राहक कम आते हैं. तो ऐसे में उनके लिए खाना कमाना मुश्किल हो जाएगा.
चंडीगढ़ में वेंडर्स को शिफ्ट कर सुविधाएं देना भूला प्रशासन, देखिए ये रिपोर्ट. ये भी पढ़िए: मानेसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
कई बार कहने पर भी वेंडर्स अपने पुराने स्थान को छोड़ने को तैयार नहीं थे. भारी विरोध के बीच बीते शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की और पॉश इलाकों से वेंडर्स को हटा दिया. भारी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारियों ने सेक्टर-1 से 6, सेक्टर-17, 19 और सेक्टर-22 में मार्केट में बैठे वेंडर्स को हटाया था. निगम ने वेंडर्स को शिफ्ट तो कर दिया है लेकिन प्रशासन इन जगहों पर वेंडर्स को मूलभूत सुविधाएं देना भूल गया है.
सेक्टर-15 में बनाए गए वेंडिंग जोन में वेंडर्स को खुले मैदान में बैठा दिया गया है. यहां पर ना पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही शौचालय की और ना ही यहां पर किसी तरह का कोई शेड लगाया गया है. वेंडर्स को कहना है कि अभी सर्दियों का मौसम है तो वह लोग खुले आसमान के नीचे बैठे हैं लेकिन गर्मियों के मौसम में वे तपती धूप में यहां कैसे बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया
शायद प्रशासन इस बारे में सोचना भूल गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर नया वेंडिंग जोन बनाया गया है वहां पर ना तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और ना ही शौचालय की कोई व्यवस्था है. वेंडिंग जोन में महिला वेंडर्स भी बैठी हैं उन्हें शौचालय जाने के लिए असुविधा होगी. इसके अलावा इन लोगों का कहना है कि यहां पर ये लोग सुबह से शाम तक बैठ कर चले जाते हैं और उनका कुछ भी सामान बिक नहीं पाता है.
प्रशासन ने अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए वेंडर्स को शिफ्ट करके अपनी पीठ तो थपथपा ली है लेकिन इन वेंडर्स की समस्याओं की ओर प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है. जिस तरह नई जगह पर ये लोग समस्याओं को सामना कर रहे हैं अगर ऐसा ही रहा तो वेंडर्स के भूखे मरने की नौबत आ सकती है.
ये भी पढ़िए: रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ नई SIT गठित, बिजली मंत्री रहते पद का दुरुपयोग करने का आरोप