हरियाणा

haryana

खेल मंत्रालय ने पद्म पुरुस्कार के लिए विनेश फोगाट समेत 9 महिला खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की

By

Published : Sep 12, 2019, 8:55 PM IST

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पद्म पुरूस्कारों के लिए 9 महिला एथलीटों के नामों की सिफारिश की है, जिसमें रेसलर विनेश फोगाट को भी पद्मश्री पुरुस्कार के लिए नामित किया है.

खेल मंत्रालय ने पद्म श्री के लिए रेसलर विनेश फोगाट के नाम की सिफारिश की

चंडीगढ़:खेल मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. सूत्रों की माने पद्म पुरूस्कारों के लिए मंत्रालय 9 महिला एथलीटों के नामों की सिफारिश की है. जिसमें रेसलर विनेश फोगाट को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इतना ही नहीं छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है. वो देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं. स्टार शटलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया.

ताऊ ने सिखाए पहलवानी के गुर
विनेश फोगाट, गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. 25 अगस्त 1994 को विनेश फोगाट का जन्म हुआ. जब वो 10 साल की थी तो उनके पिता की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से उनके ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें पहलवानी के गुर सिखाए.

करियर खत्म होने का था डर
रियो ओलंपिक में विनेश के पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गए थे. विनेश सर्जरी करवाने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि सर्जरी के बाद कही उनका करियर ही न खत्म हो जाए. लेकिन परिवार की जिद और डॉक्टर के आश्वासन के बाद सर्जरी के लिए मान गई और आज वह उसी लय पर कायम हैं.

दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान
विनेश ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

विनेश की उपलब्धियां

  • 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड
  • 2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज
  • 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
  • 2018 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
  • 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड
  • 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details