चंडीगढ़: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कोरोना के कारण प्रभावित हुए खेल और कोरोना काल में खिलाड़ियों को दी जा रही कोचिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेल मंत्री ने कहा कि कोरोना में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इंडिविजुअल पर काम किया जा रहा है. जो खिलाड़ी कमजोर हैं उन पर काम किया जा रहा है ताकि उनको बेहतर किया जा सके.
खेल मंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोचिंग दी जा रही है. कोरोना के चलते काफी कुछ रोका हुआ है. टूर्नामेंट, कंपटीशन नहीं हो सकते, छोटे बच्चों के लिए नर्सरी शुरू नहीं की जा सकती, कोरोना की महामारी ठीक हो जिससे सब रूटीन में आ जाए. इन सबके बीच क्या ऑप्शन हो सकते हैं इस पर खेल विभाग की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है.
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर होगा टूर्नामेंट का आयोजन
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण ओलंपिक गेम्स, खेलो इंडिया, हरियाणा के खेल महाकुंभ समेत कई खेल रद्द हो गए हैं. हालांकि हरियाणा सरकार की मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस जो कि 29 अगस्त को है, उस दिन एक टूर्नामेंट के आयोजन की योजना है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर खास तैयारी की जा रही है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 'फिट इंडिया' के नारे को ध्यान में रखते हुए भी किया जा रहा है.
हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के हर गांव में यूथ क्लब बनाए जाएंगे. पहले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो से तीन जिलों में शुरू किया जाएगा और अगले तीन से चार साल में ये योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जिसमें हर पंचायत और गांव में यूथ क्लब होगा. इससे युवा नशे के रास्ते पर ना जाकर अच्छे रास्ते पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मदद और राज्य सरकार के भी अपने बजट के हिसाब से इस पर काम किया जाएगा.