हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्र के राहत पैकेज से कितना आत्मनिर्भर बनेगा किसान? कृषि मंत्री जेपी दलाल और योगेंद्र यादव के साथ खास चर्चा - कृषि मंत्री जेपी दलाल योगेंद्र यादव खास चर्चा

आज देश के किसानों की हालत खराब है. लिहाजा किसानों तक मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने एक राहत पैकेज देने का ऐलान किया था. लेकिन किसानों तक ये मदद कितनी पहुंचेगी. ये देखना होगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल और योगेंद्र यादव के साथ खास चर्चा
कृषि मंत्री जेपी दलाल और योगेंद्र यादव के साथ खास चर्चा

By

Published : May 15, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 15, 2020, 6:26 PM IST

चंडीगढ़:देश में किसानों की हालत बेहद खराब है. इसलिए किसानों की दशा को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं. लेकिन किसानों के सामने आज भी अपनी फसलों को बेचने की समस्या है. ऐसे में कैसे किसानों तक मदद पहुंच पाएगी. इसी पर चर्चा करने के लिए आज ईटीवी भारत ने एक चर्चा की. जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल और स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव जुड़े. इस दौरान ईटीवी भारत की तरफ से रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने किसानों की असल समस्या पर विस्तार से चर्चा भी की.

केंद्र के राहत पैकेज से कितना आत्मनिर्भर बनेगा किसान? कृषि मंत्री जेपी दलाल और योगेंद्र यादव के साथ खास चर्चा

ईटीवी भारत- किसानों की स्थिति अभी खराब है. इसी बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ मदद दी गई है. लेकिन उस मदद में से किसानों के पास कितनी मदद पहुंच पाएगी?

योगेंद्र यादव- कोरोना के इस संकट में अगर देश सिर उठाकर खड़ा है तो वो सिर्फ किसानों की वजह से. क्योंकि हमारे अनाज के भंडार भरे हुए हैं. नहीं तो हमारी स्थिति 1960 जैसी हो जाती. लेकिन उस किसानों को कुछ दिक्कत है. पहली दिक्कत ये है कि यह कटाई का सीजन था और केंद्र सरकार के पहले नोटिफिकेशन में किसानों को कटाई करनी है. इस बात का जिक्र भी नहीं था. खैर किसी तरह किसानों ने कटाई कर ली. फिर उस फसल को बेचने की समस्या आई. दूसरी दिक्कत ये थी कि जिन किसानों ने सब्जियां उगाई, फल उगाए. उनका तो धंधा चौपट हो गया.

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने जो घोषणाएं की. ये वही घोषणाएं थी जो डेढ़ महीने पहले उन्होंने की थी. उन्होंने पहले भी यही था कि जो पैसा किसानों को मिलना था वो पहले दिया जा रहा है. किसान सम्मान निधि जो उसे अप्रैल से जून के बीच में मिलनी ही थी. सरकार ने कहा कि वो उसे अप्रैल में ही दे देंगे और कहा कि ये किसानों के लिए बड़ा-बड़ा तोहफा है. मजे की बात तो ये है कि यही घोषणा वित्त मंत्री फरवरी में अपने बजट की घोषणा में कर चुकी है. फिर वही ऐलान करने का क्या मतलब है.

जेपी दलाल- किसानों की समस्या को बहुत थोड़े वक्त में खत्म नहीं किया जा सकता. सबसे पहले तो किसानों को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलना पड़ेगा. उसको सस्ती पूंजी चाहिए. किसानों की ज्यादातर कमाई को साहूकार खा जाता था. इसी से निकालने के लिए किसान को केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया. जिस पर आज हरियाणा के किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज पर उसको अच्छी खासी पूंजी उपलब्ध है.

दूसरा किसानों को सही समय पर अच्छा खाद, अच्छा बीज और सही फर्टिलाइजर चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से वो कृषि मंत्री बने हैं, तब से किसानों की एक-एक समस्या को व्यक्तिगत तौर पर देख रहे हैं. ताकि किसान को अच्छा खाद और बीज मिल जाए.

ईटीवी भारत- योगेंद्र जी का सवाल ये था कि अभी किसानों को जो मदद चाहिए थी. वो अभी नहीं मिली. 4 महीने बाद अगर मदद मिलेगी तो फिर वो किस काम की.

जेपी दलाल- किसानों का जो पैसा बकाया था. वो हमने पहले ही दे दिया. किसानों का जो फसल बीमा का पैसा था. जो लटका हुआ था. जिसे हमने टाइम से दिलवा दिया. कोरोना के वक्त मंडियों की हड़ताल हुई तो सबने यही कि इस बार किसान अपनी फसल नहीं बेच पाएगा. उसे पैसा नहीं मिल पाएगा. काफी विपक्षी नेताओं ने किसानों को बहकाने की कोशिश की. आज हरियाणा में 20-22 दिन में 66 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदा जा चुका है. 6 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा सरसों खरीदी जा चुकी है और लाखों किसानों और हजारों आढतियों ने मिलकर काम किया.

योगेंद्र यादव- किसान ने जो लोन केसीसी के माध्यम से लिया था. उसे अप्रैल के महीने में चुकाना था. आपने उसे चुकाने की अवधि को आगे बढ़ा दिया. लेकिन उस लोन का ब्याज तो किसान को भरना ही पड़ेगा. उसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई. दूसरा किसान को जो डीजल में राहत मिल सकती थी वो नहीं मिली. दूसरा किसान को जो बोनस दिया जाता था वो क्यों नहीं दे रहे हैं?

जेपी दलाल- किसी को पैसा देना तो संसाधनों पर निर्भर करता है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पानी बचाने के लिए 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी. इसके अलावा हमने किसानों के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड की व्यवस्था की. हमने 86 लाख किसानों के सॉयल हेल्थ कार्ड बनाएं. 5 साल में हरियाणा में मोटे दाने का उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़ा है. दूध को लेकर हमने काफी काम किया है. पशुओं का बीमा करवाया. जिसकी वजह से आज हरियाणा दूध उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है. हमने किसानों के उत्थान के लिए बिचौलिए व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक पैकेज का उद्योगपतियों ने किया स्वागत, आत्मनिर्भर भारत का किया समर्थन

Last Updated : May 15, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details