हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल के नेता समेत कई मुद्दों पर की बात - haryana congress mla legislature party meeting

हरियाणा कांग्रेस दल का नेता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी. कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा ये फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है.

haryana congress mla legislature party meeting

By

Published : Nov 1, 2019, 5:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल का नेता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी. शुक्रवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विधायकों ने सोनिया गांधी को इसके लिए अधिकृत किया.

बता दें कि विधायक दल की बैठक में हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे.

सोनिया गांधी चुनेगीं कांग्रेस विधायक दल का नेता- सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि विधायक दल का नेता कौन होगा ये फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में किसी के नाम पर चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री एक-एक कर के सभी विधायकों से मिले हैं और वो अपनी रिपोर्ट आज सोनिया गांधी को सौपेंगे. वहीं माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता हो सकते हैं.

ईटीवी भारत हरियाणा से कुमारी सैलजा की बातचीत, देखें वीडियो.

5 से 15 के बीच प्रदर्शन करेगी सरकार
केंद्र की मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर को घेरने के लिए कांग्रेस 5 से 15 नवंबर के बीच प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. कुमारी सैलजा ने बताया कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीति और आर्थक मंदी को लेकर आज रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि कांग्रेस देशभर में 35 जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधेगी. काग्रेंस की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच होगी. वहीं पार्टी इस मुद्दे को लेकर हरियाणा में 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच प्रदर्शन भी करेगी.

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया है. जिसके बाद कांग्रेस का मुख्य विपक्षी दल बनना बिल्कुल तय है.

ये भी पढ़ें- जित दूध दही का खाणा, ऐसा कसूता है म्हारा हरियाणा, हरियाणा दिवस पर जानिए कैसे बना हरियाणा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details