चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल का नेता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी. शुक्रवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विधायकों ने सोनिया गांधी को इसके लिए अधिकृत किया.
बता दें कि विधायक दल की बैठक में हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे.
सोनिया गांधी चुनेगीं कांग्रेस विधायक दल का नेता- सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि विधायक दल का नेता कौन होगा ये फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में किसी के नाम पर चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री एक-एक कर के सभी विधायकों से मिले हैं और वो अपनी रिपोर्ट आज सोनिया गांधी को सौपेंगे. वहीं माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता हो सकते हैं.