हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएलपी लीडर बनने के बाद हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया, कहा 'हरियाणा के हित में आवाज उठाएंगे' - हुड्डा बने विपक्ष के नेता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया है. कांग्रेस हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी है.

hupinder Singh Hooda leader of opposition

By

Published : Nov 2, 2019, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/ चंड़ीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया है.

इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, 'जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उसमें हम अपनी भूमिका कंस्ट्रक्टेड तरीके से निभाएंगे जो जनहित में होगा और हरियाणा के हित में होगा उसकी आवाज उठाएंगे.'

'हर वर्ग परेशान'

उन्होंने कहा कि हरियाणा में उठाने के लिए कई मुद्दे हैं , जैसे कि बेरोजगारी, किसान बर्बादी की कगार पर है , गरीब आदमी को रोजगार नहीं मिलता , कर्मचारी सारे सड़क पर घूम रहे हैं और हर वर्ग परेशान है. उन्होंने जीएसटी और डिमॉनेटाइजेशन से परेशान होते हुए व्यापारियों का भी जिक्र किया.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष, कहा- हरियाणा के हित में आवाज उठाएंगे, देखें वीडियो

'किसी का वोट, किसी को सपोर्ट'

उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना लगाया और कहा कि वोट किसी को सपोर्ट किसी को यह पूरा हरियाणा जान चुका है. यह स्वार्थ का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि अगर अच्छा काम करेंगे तो वह उनकी खुद प्रशंसा करेंगे.

'किसान पर दोष ना डाले सरकार'

हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली में आने वाले प्रदूषण पर हुड्डा ने कहा कि पराली का सिर्फ 4% से 5% रोल होता है और प्रदूषण के लिए और भी चीजें जिम्मेदार हैं. सरकारी एजेंसी दावा करती है कि पंजाब और हरियाणा से 46 % प्रदूषण आता है पराली जलाने की वजह से उस पर हुड्डा ने कहा कि वो उस रिपोर्ट से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि दोष किसान पर नहीं डालना चाहिए, किसान की मजबूरी देखनी चाहिए और उसको अल्टरनेटिव देने चाहिए.

'पराली को खरीदे सरकार'
सरकार के लिए सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि पराली की एमएसपी फिक्स होने चाहिए जिसे सरकार खरीदें और उसकी जगह कोई अल्टरनेटिव जैसे पराली से बिजली बनाने में पराली का इस्तेमाल होना चाहिए.

सरकार सिर्फ चालान काट रही है
चालान काटने पर सरकार को घेरते हुए हुड्डा ने कहा कि, 'चालान काटने के सिवाय और कोई काम ही नहीं है मोटरसाइकिल 25000 का और चालान 40000 का, ट्रैक्टर 60000 का और चालान 100000 का.'

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. याद रहे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटें जीती कर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. वहीं प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है.

ये भी पढ़ें- गोहाना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details