हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट, इन नेताओं को छोड़ा पीछे - सोनाली फोगाट हरियाणा

पिछले एक महीने के गूगल ट्रेंड पर अगर नजर डालें तो आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. लोग सोनाली की उम्र और उनकी बॉयोग्राफी जानना चाहते हैं और उनसे जुड़े सर्च भी गूगल पर किए जा रहे हैं.

गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही सोनाली फोगाट

By

Published : Oct 11, 2019, 12:33 PM IST

चंडीगढ़: इन दिनों सोनाली फोगाट सियासी गलियारों का ऐसा नाम बन गई हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी पीछे छोड़ दिया है. हरियाणा में चुनाव हैं और इसी चुनावी महाकुंभ में गूगल ट्रेंड पर भी नेताओं का ग्राफ ऊपर-नीचे खिसक रहा है.

TIK TOK स्टार सोनाली फोगाट

लोग सोनाली की जानना चाहते हैं उम्र!
पिछले एक महीने के गूगल ट्रेंड पर अगल नजर डालें तो आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. लोग सोनाली की उम्र और उनकी बॉयोग्राफी जानना चाहते हैं और उनसे जुड़े सर्च भी गूगल पर किए जा रहे हैं.

TIK TOK स्टार सोनाली फोगाट

गूगल पर ट्रेंड कर रही सोनाली फोगाट
जब से बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है और आदमपुर विधानसभा सीट से सोनाली फोगाट को प्रत्याशी चुना गया. तब से ही सोनाली फोगाट गूगल पर ट्रेंड करने लगी. गूगल ट्रेंड के मुताबिक 2 अक्टूबर से पहले सोनाली फोगाट को न के बराबर सर्च किया जा रहा था.

TIK TOK स्टार सोनाली फोगाट
  • भारत में सोनाली फोगाट को 45%
  • मनोहर लाल को 40%
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 15%
    TIK TOK स्टार सोनाली फोगाट

विदेशों में भी सोनाली को किया जा रहा सर्च
बात अगर विदेशों की करें तो सोनाली को ऑस्ट्रेलिया, कतर, कनाडा मे भी सर्च किया गया है.

TIK TOK स्टार सोनाली फोगाट

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल की अभय चौटाला को चुनौती, कहा- ऐलनाबाद सीट बचा कर दिखाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details