चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में लगातार खुलासे हो रहे हैं. सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच (sonali phogat murder cbi probe) कराने की मांग को लेकर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. सीएम से मिलकर सोनाली के घरवालों ने लिखित में सीबीआई जांच की मांग का पत्र सौंपा. परिजनों की मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार गोवा सरकार से सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar on sonali phogat murder case) से मिलने के बाद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) ने कहा कि, मेरी मां के जिसने भी मारा है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यशोधरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी बात अच्छी तरीके से सुनी. इसके साथ ही यशोधरा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कहा कि सीबीआई जांच हो और हमें न्याय मिले. 15 साल की यशोधरा मीडिया से बात करते हुए रोने लगी.
वहीं, सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें सीबीआई जाच कराने का आश्वासन दिया है. अमन पुनिया ने कहा कि ये केवल प्रॉपर्टी का मामला नहीं है इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी शामिल है. सोनाली फोगाट की हत्या राजनीतिक है. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है और सीबीआई से जांच कराने की हमारी मांग भी मान ली है.
वहीं सोनाली फोगाट की बहन ने कहा मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि गोवा सरकार को सीबीआई जांच को लेकर पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा प्रॉपर्टी को लेकर या राजनीतिक कारणों के चलते सोनाली फोगाट की हत्या की गई है. इसके पीछे और लोग भी शामिल हैं उनका नाम भी सामने आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान का व्यवहार परिवार के लोगों से बहुत खराब था. इसीलिए हमें उस पर शक हुआ था बाकी और लोगों का भी सामने आना जरूरी है.
सोनाली के जीजा ने कहा कि इसके पीछे एक गहरी साजिश है. अगर सुधीर अकेला होता तो माना जा सकता था कि वह प्रॉपर्टी के लिए यह कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीतिक साजिश हो सकती है, क्योंकि आदमपुर का चुनाव भी नजदीक है. उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान था सोनाली के बेहद करीब था और उसे सोनाली के पास प्लांट किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरा मामला प्रॉपर्टी हड़पने के साथ-साथ राजनीतिक भी है.
इसके अलावा सोनाली के भतीजे मनिंदर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए उसे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इसके पीछे कौन लोग साजिश में शामिल है वह भी बेनकाब हो जाएंगे. हालांकि वे गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए. सोनाली फोगाट के नए वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके साथ जबरदस्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवा पुलिस केवल ड्रग की बात कर रही है. उसके आगे पीछे कुछ भी नहीं सुनना चाहती. इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो.