हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना, स्मॉग से मिल सकती है राहत - हरियाणा में स्मॉग से राहत

मौसम विभाग की ओर से एक राहत की खबर है. मौसम विभाग की ओर से यह कहा गया है कि 6 नवंबर के बाद हरियाणा में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी. जिससे हवा में पहला स्मॉग कम हो जाएगा.

स्मॉग से मिल सकती है राहत

By

Published : Nov 4, 2019, 11:17 PM IST

चंडीगढ़: इन दिनों हरियाणा के ज्यादातर जिलों में स्मॉग का कहर जारी है. स्मॉग की वजह से तापमान में हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ गई है. कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स तो 900 से भी ज्यादा पहुंच गया है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. लोगों का समूह की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. चंडीगढ़ में भी कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ज्यादा पहुंच गया है.

मौसम विभाग की तरफ से राहत की खबर
ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक राहत की खबर है. मौसम विभाग की ओर से यह कहा गया है की 6 नवंबर के बाद हरियाणा में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी. जिससे हवा में पहला स्मॉग कम हो जाएगा.

स्मॉग से मिल सकती है राहत

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. जिससे 48 घंटों के बाद हरियाणा में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके बाद लोगों को स्मॉग से राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि तापमान कम होने की वजह से धुआं ऊपर नहीं जा पाता और वह निचली हवा में ही रह जाता है. इस तरह का प्रदूषण कभी दूर हो सकता है जब बारिश हो या तेज हवा चले.

लोगों को स्मॉग से मिलेगी राहत
लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अब अगले 48 घंटों में हरियाणा में अच्छी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को स्मॉग से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही उन्होंने कहा की बारिश के बाद तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल कोहरा पड़ने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा स्पीकर बनने के बाद बोले ज्ञानचंद गुप्ता, 'सदन में सभी सदस्यों को बोलने का अवसर मिलेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details