चंडीगढ़: जैन धर्म के पर्युषण पर्व के चलते हरियाणा में सभी बूचड़खानों को 23 अगस्त तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने एक आदेश जारी कर सभी जिला उपायुक्तों को इस आदेश को सख्ती से लागू करवाने के लिए कहा गया है.
बताया जा रहा है कि निदेशालय द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि 15 अगस्त से 23 अगस्त तक सभी बूचड़खाने 9 दिन के लिए बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि निदेशालय ने ये फैसला एक कानूनी नोटिस के बाद लिया है. इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करवाने के लिए कहा गया है.