हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: बापूधाम के 6 पॉकेट कंटेनमेंट जोन से बाहर, धनास की कच्ची कॉलोनी से भी हटा प्रतिबंध - बापूधाम 6 पॉकेट कंटेनमेंट जोन बाहर

चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सबसे बड़े कोरोना केंद्र बने बापूधाम के 6 हिस्सों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया है. इसके अलावा धनास-कच्ची कॉलोनी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर किया गया है. बता दें कि, बापूधाम इलाके के निवासी और चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने भी बापूधाम कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग की थी.

chandigarh bapudham corona update
bapudham out of containment zone chandigarh

By

Published : Jun 8, 2020, 8:21 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को कटेंनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर किया है. पहले पूरे चंडीगढ़ शहर को रोग ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया था और बाद में ये सिर्फ शहर के 6 क्षेत्रों में सिमट गया था. वहीं बाद में प्रशासन एक-एक करके इनमें से कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करता गया. हाल ही में प्रशासन ने शहर के सबसे बड़े कोरोना केंद्र बने बापूधाम के 6 हिस्सों से प्रतिबन्ध हटाया है.

बापूधाम के 6 पॉकेट कंटेनमेंट जोन से बाहर

प्रशासन ने एक आदेश जारी कर धनास की कच्ची कॉलोनी और बापूधाम की 6 पॉकेट्स (1, 6, 8, 10, 11 और 12) को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर कर दिया है. प्रशासन ने यहां अपनी ओर से लगाई बंदिश को हटा लिया है. इन हिस्सों में रहने वाले लोग अब बाहर आ-जा सकते हैं. बता दें कि, प्रशासन ने पूरे बापूधाम को पॉकेट में बांटा है. बापूधाम को 20 पॉकेट्स में बांटा गया है जहां अब प्रशासन ने बापूधाम के अब तक 12 हिस्सों को पाबन्दियों से मुक्त कर दिया है.

फिलहाल, धनास कच्ची कॉलोनी और बापूधाम के इन हिस्सों में स्क्रीनिंग के साथ निगरानी जारी रहेगी. नगरपालिका अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों का नियमित रूप से स्वच्छता का संचालन किया जाएगा. प्रशासन ने यहां के निवासियों को सलाह दी है कि वे सामाजिक सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखें, सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का खासा ख्याल रखें और हाथ की स्वच्छता का पालन करें.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने भी उठाई बापूधाम इलाके को खोलने की मांग, यहां लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस

बता दें कि, बापूधाम कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर में मिले कोरोना के 7 मरीजों में से 6 अकेले बापूधाम के थे. वहीं शनिवार को भी बापूधाम के एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. चंडीगढ़ में अब तक 312 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है जबकि 273 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और शहर में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details