चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को कटेंनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर किया है. पहले पूरे चंडीगढ़ शहर को रोग ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया था और बाद में ये सिर्फ शहर के 6 क्षेत्रों में सिमट गया था. वहीं बाद में प्रशासन एक-एक करके इनमें से कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करता गया. हाल ही में प्रशासन ने शहर के सबसे बड़े कोरोना केंद्र बने बापूधाम के 6 हिस्सों से प्रतिबन्ध हटाया है.
बापूधाम के 6 पॉकेट कंटेनमेंट जोन से बाहर
प्रशासन ने एक आदेश जारी कर धनास की कच्ची कॉलोनी और बापूधाम की 6 पॉकेट्स (1, 6, 8, 10, 11 और 12) को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर कर दिया है. प्रशासन ने यहां अपनी ओर से लगाई बंदिश को हटा लिया है. इन हिस्सों में रहने वाले लोग अब बाहर आ-जा सकते हैं. बता दें कि, प्रशासन ने पूरे बापूधाम को पॉकेट में बांटा है. बापूधाम को 20 पॉकेट्स में बांटा गया है जहां अब प्रशासन ने बापूधाम के अब तक 12 हिस्सों को पाबन्दियों से मुक्त कर दिया है.