हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में आसमान से बरसी 'आफत', भारी बारिश से इन जिलों में अब तक 6 लोगों की मौत

हरियाणा में लगातार हो रही बारिश में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. कहीं मकान या बिल्डिंग गिरने से लोगों की मौत हुई तो कहीं शहर जलभराव की वजह से किसी को अपनी जान गंवानी पड़ी. अब आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

Haryana heavy rain six people died
हरियाणा में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से इन जिलों में अब तक 6 लोगों की मौत

By

Published : Jul 31, 2021, 2:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में हो रही बारिश (Haryana heavy rain) जहां कुछ लोगों के लिए गर्मी में राहत लेकर आई है तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये आखिरी बारिश साबित हुई है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश में अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें एक 7 साल की मासूम भी शामिल है. वहीं बारिश के बाद कई जिलों से जलभराव की ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

सबसे पहले गुरुग्राम (Gurugram rain update) का बात करें तो यहां 19 जुलाई को हुई तेज बारिश के बाद शहर का मुख्य चौराहा राजीव चौक के अंडर पास में 20 से 25 फुट पानी भर गया था जिसमें एक नौजवान युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला था. मानसून की बारिश ने जहां गुरुग्राम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी थी तो वहीं लोगों का कहना था की हर साल बारिश के बाद यही हाल होता है लेकिन प्रशासन इससे कोई सबक नहीं सिखता.

गुरुग्राम में अंडर पास में डूबने से व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें:हरियाणा: गुरुग्राम के अंडरपास में डूबा व्यक्ति, भारी बारिश से हुआ था जलभराव

वहीं चंद घंटों के बाद 19 जुलाई की ही शाम को 7 बजे गुरुग्राम के खवासपुर गांव में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में इमारत के मालिक रविन्द्र कटारिया पर गुरुग्राम पुलिस ने की एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर वेयर हाउस के कर्मचारी राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:Gurugram Building Collapses: 21 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, निकाले गए 4 लोगों में से 3 की मौत

वहीं 30 जुलाई को प्रदेश में हो रही बारिश के बाद नूंह जिले (Nuh House Collapsed In Rain) में भी एक 2 मंजिला मकान गिरने की खबर आई जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई. मकान गिरने से मलबे में दबकर एक 7 वर्षीय बच्ची और 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है. रात करीब 3 बजे भारी बारिश के कारण ये हादसा हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस हादसे में परिवार के अन्य पांच लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश का कहर, 2 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 7 साल की बच्ची समेत दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details