चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ में छह नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 440 हो गई है, जिसमें से 364 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं.
मंगलवार को चंडीगढ़ में जो छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें से तीन मरीज सेक्टर-40 के रहने वाले हैं, दो मरीज सेक्टर-23 के हैं और एक मरीज धनास का रहने वाला है. इसके अलावा मंगलवार को 15 मरीजों को ठीक होने के बाद पीजीआई से छुट्टी दे दी गई है.