चंडीगढ़:चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि मंगलवार से सभी दुकानों को खोल दिया जाएगा. दुकानें खुलने का समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. इसके लिए कई अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं.
जैसे सभी दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. दुकानदार, दुकान में काम करने वाला स्टाफ और दुकान में आने वाले ग्राहकों के लिए सैनिटाइजेशन और मास्क पहनना जरूरी होगा. किसी भी दुकान में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए. दुकानदार इस बात का ध्यान रखेगा.
चंडीगढ़ प्रशासन ने पाबंदियों में कुछ ढील दी है
- जिम, स्पा, सलून, सिनेमा हॉल, थिएटर, म्यूजियम, लाइब्रेरीज बंद रहेंगी.
- रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की मनाही होगी
- होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी
- नाइट कर्फ्यू शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा
- वीकेंड कर्फ्यू 28 मई शुक्रवार शाम 6:00 बजे से लेकर सोमवार 31 मई सुबह 5:00 बजे तक रहेगा जारी
- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की होगी अनुमति
- संपर्क सेंटर खुले रहेंगे, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे हालांकि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट दफ्तर भी खुल सकेंगे औरउनके खिलाफकिसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा
- नेशनल प्लेयर्स जो ओलंपिक और राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सपोर्ट सेंटर खुले रहेंगे
- चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने करोना से मरने वालों को लेकर भी चिंता जताई
- सोशल वेलफेयर के सेक्टरी को आदेश दिए गए हैं की जिन बच्चों के मां-बाप की मौत कोरोनावायरस से हुई है उनका पूरा ध्यान सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट रखेगा जिसका सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा.
चंडीगढ़ प्रशासक ने कहा कि पाबंदियों के ऊपर फिर विचार किया जाएगा. अगर शहर में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सुखना लेक और रॉक गार्डन पहले की तरह फिलहाल बंद रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-31 मई तक बढ़ा हरियाणा में लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें