हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं, सोमवार-मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें - हरियाणा शनिवार रविवार खुलेंगी दुकाने

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खुलने के आदेश जारी किए हैं. वहीं इन दुकानों और शॉपिंग मॉल को अब सोमवार और मंगलवार को बंद रखा जाएगा.

Shops and malls will open on Saturday and Sunday in the urban areas of Haryana
हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को खुलेंगी दुकाने और मॉल

By

Published : Aug 28, 2020, 3:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में अब दुकानें और शॉपिंग मॉल शनिवार और रविवार को भी खुलती नजर आएंगी. अब सोमवार और मंगलवार को दुकानों और शॉपिंग मॉल को बंद रखा जाएगा. प्रदेश सरकार ने ये आदेश केवल शहरी क्षेत्रों के लिए लागू किए हैं.

प्रदेश सरकार ने हरियाणा में कोरोना के कहर को देखते हुए शनिवार और रविवार को बाजार, दुकानें दफ्तर बंद करने के आदेश जारी किए थे. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं हरियाणा सरकार के आदेश के बाद से व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा था.

व्यापारियों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान उनका व्यापार पहले से ही ठप पड़ा था. वहीं सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार और दुकानें बंद कर उनके व्यापार को और ठप कर दिया. बताया जा रहा है कि व्यापारियों की अपील के बाद ही सरकार ने शनिवार और रविवार को शहरी क्षेत्रों में दुकानें और बाजार खोलने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है- अठावले

ABOUT THE AUTHOR

...view details