चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में अब दुकानें और शॉपिंग मॉल शनिवार और रविवार को भी खुलती नजर आएंगी. अब सोमवार और मंगलवार को दुकानों और शॉपिंग मॉल को बंद रखा जाएगा. प्रदेश सरकार ने ये आदेश केवल शहरी क्षेत्रों के लिए लागू किए हैं.
प्रदेश सरकार ने हरियाणा में कोरोना के कहर को देखते हुए शनिवार और रविवार को बाजार, दुकानें दफ्तर बंद करने के आदेश जारी किए थे. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं हरियाणा सरकार के आदेश के बाद से व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा था.