चंडीगढ़:आज देशभर में कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रेसवार्ता कर रही (congress on inflation and unemployment) है. इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शोभा ओझा ने मीडिया से बात (Shobha Oza Press Conference in chandigarh) की. जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की मोदी सरकार जिस नारे के साथ सत्ता में आई थी वो था, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन आज जो हालत हो गए हैं उसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने नारा दिया है- बहुत हुई महंगाई की मार बदल दो मोदी सरकार.
शोभा ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली करने जा रही (congress rally in delhi on September 4) है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यानी अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त भारत का सपना दिखाया (Shobha Oza Allegation on BJP) था, लेकिन आज जो हालत है उससे आम इंसान और हर गृहणी परेशान है. उन्होंने कहा कि हालत यह हो गए हैं कि 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं. महंगाई ने सारी चीजें आम आदमी से दूर कर दी है. उन्होंने कहा कि एलपीजी के दाम 2014 के मुकाबले आज 156 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, पेट्रोल के दाम 60 प्रतिशत, डीजल के दाम 75 प्रतिशत, सरसों का तेल 122 प्रतिशत, गेहूं आटा 81 प्रतिशत और दूध के दाम में 71 प्रतिशत बड़ गए हैं.