चंडीगढ़: पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है. हमारे देश में भी ये जंग जारी है. वहीं इस जंग में योद्धाओं की तरह काम कर रहे डॉक्टर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी आदि के लिए हर कोई अपने तरीके से कुछ करके या कहके उनका मनोबल बढ़ा रहा है.
कोई इन कोरोना योद्धाओं के लिए तालियां बजाता है तो कोई इन पर फूल बरसाता है. वहीं देश की जानी मानी हस्तियां भी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके इन सबकी सराहना करते हैं और इनको अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से जंग लड़ने के लिए सलाम करते हैं.
ये भी पढ़ें-गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय
हरियाणा में भी हरियाणा पुलिस अपनी फिक्र ना करते हुए लगातार दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रही है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इसी को लेकर ट्वीट किया है और हरियाणा पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा कि उन सभी बहादुरों को बहुत बड़ा सलाम, जो हमारी सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस के जवानों और हरियाणा पुलिस विभाग को उनके प्रयासों के लिए सलाम.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रिट्वीट किया है. बता दें कि शिखर धवन लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लोगों से कोरोना से जंग लड़ने में सरकार के सहयोग की अपील भी करते हैं. कुछ दिन पहले शिखर ने देशवासियों से पीएम कोरोना फंड में दान देने की भी अपील की थी.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41