चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना से एक और मरीज की मौत भी हो गई जिसके बाद शहर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है.
चंडीगढ़ में कोरोना से सातवीं मौत
सोमवार को जहां चंडीगढ़ में एक साथ 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं मंगलवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सेक्टर-16 के रहने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत भी हुई है. ये बुजुर्ग चंडीगढ़ पीजीआई के कोविड वार्ड में भर्ती थे. डॉक्टरों के अनुसार मरीज को कई अन्य गंभीर बीमारियां थी और वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
मंगलवार को इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज
वहीं मंगलवार को पांच नए मरीज मिलने से चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 492 तक पहुंच चुकी है. इन मरीजों में एक मरीज सेक्टर-40, एक मरीज सेक्टर-42, दो मरीज सेक्टर-32 और एक मरीज सेक्टर-51 से मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए संक्रमित मरीजों के परजिनों का भी टेस्ट कराया जाएगा और इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. इन मरीजों के मिलने के बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, चंडीगढ़ में अभी तक 401 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि सात मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 492 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 8669 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिनमें से 8137 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दो सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था और 38 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिर 4 हजार पार हुए एक्टिव मरीज, मंगलवार दोपहर तक मिले 266 नए केस