हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि सभी एन्फोर्समेंट एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि वोट पाने के लिए मतदाताओं को शराब, ड्रग्स और किसी भी तरह के प्रलोभन की पेशकश न की जाए और यदि कोई मामला सामने आता है तो तुरंत कार्रवाई की जाए.

विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Oct 4, 2019, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि राज्य में सभी मतदान केंद्रों पर सड़क की सुगमता सुनिश्चित की जाए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैंप, व्हीलचेयर और वॉलंटियरस की विशेष व्यवस्था की जाए.

अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है जिसके बाद से हरियाणा में राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार में तेजी आएगी इसलिए सभी एन्फोर्समेंट एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि वोट पाने के लिए मतदाताओं को शराब, ड्रग्स और किसी भी तरह के प्रलोभन की पेशकश न की जाए और यदि कोई मामला सामने आता है तो तुरंत कार्रवाईकी जाए.

क्लिक कर देखें वीडियो

बैठक में कहा गया कि शराब कारोबारियों पर चुनाव आयोग अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं और 37 संवेदनशील विक्रेताओं की पहचान भी कर ली है. उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए उचित सिस्टम बनाया जाए और रियल टाइम फीडबैक सुनिश्चित की जाए. उन्होंने आयकर, आबकारी और नार्कोटिक्स विभाग को व्यापक स्तर पर चेकिंग करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, परिवहन, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी वस्तुओं की आवाजाही पर नजऱ रखने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: उचाना सीट से आज नामांकन करेंगे दुष्यंत चौटाला, बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को देंगे टक्कर

चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए और इंटरस्टेट बार्डर पर संयुक्त नाके लगाए जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव करवाना एक बहुत बड़ा कार्य है इसलिए सभी विभागों को साथ मिलकर कार्य करने होंगे।हालाँकि बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अयोग को विश्वास दिलाया कि राज्य में चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details