चंडीगढ़:हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर तस्वीर अब पूरी तरह साफ है और एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. यानी आज से नई सरकार ने पूरी तरह से सत्ता संभाल ली है.
ईटीवी भारत की टीम ने विधायक सीमा त्रिखा से की खास बातचीत
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ईटीवी भारत की टीम ने विधायक सीमा त्रिखा और विधायक कमल गुप्ता से बातचीत की. इस दौरान सीमा त्रिखा ने गठबंधन सरकार पर बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों का एक ही उद्देश्य है कि पारदर्शी और समदर्शी सरकार होनी चाहिए और आपस में जेजेपी-बीजेपी का मन मिला है, तभी ये फैसला लिया गया है.
जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे अच्छे से निभाएंगे
वहीं मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसी भी जिम्मेदारी देगी उसे हम अच्छे से निभाएंगे.