चंडीगढ़: अंबाला के डीआरएम को शुक्रवार को एक धमकी भरा पत्र (railway station bomb threat haryana) मिला है. इस चिट्ठी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का नाम लिखा हुआ है. धमकी भरी इस चिट्ठी में अंबाला, चंडीगढ़, यमुनानगर, सहारनपुर, शिमला समेत अन्य कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके अलावा चिट्ठी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पर हमले की बात भी कही गई है.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंबाला पुलिस ने मोहम्मद अमीन शेख नाम के व्यक्ति पर मामला भी दर्ज किया है. चिट्ठी में 26/11 हमले का जिक्र भी किया गया है. चिट्ठी में ये लिखा गया है कि 6 दिसंबर को कई मंदिर गुरुद्वारों में भी हमले किए जाएंगे. खत मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ें :देश के कई रेवले स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अंबाला DRM को मिला लश्कर-ए-तैयबा का खत
ईटीवी भारत की टीम ने वहां सुरक्षा अधिकारियों से भी बात की. सुरक्षा अधिकारियों कहना था कि स्टेशन पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस के जवान सिविल वर्दी में लोगों पर नजर रख रहे हैं. इसके अलावा लोगों की तलाशी भी ली जा रही है. रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है. सुरक्षा को भी धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के सुपुर्द किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है. पत्र मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.