चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को 29 अक्टूबर को उड़ाने की धमकी के चलते हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से हाईकोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हाईकोर्ट पहुंचने वाले रास्तों पर पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की गई है, जबकि इसके अलावा हाईकोर्ट के मुख्य द्वार पर दमकल विभाग की गाड़ी भी तैनात की गई है. वहीं हाईकोर्ट में डॉग स्क्वायड एवं बम स्क्वाड टीम भी मौजूद है.
हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा के पुख्त इंतजाम, देखें वीडियो 23 अक्टूबर को आया था लेटर
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ बार काउंसिल के चेयरमैन एनके नंदा को स्पीड पोस्ट के जरिए एक पत्र भेजा गया था जिसमें चंडीगढ़ स्थित पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट एवं चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम धमाके करने की चेतावनी दी गई थी.
इससे पहले 12 अक्टूबर को पत्र भेजा गया था जिसमें 16 अक्टूबर को धमाके करने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि धमकी के बाद पुलिस की तरफ से हाई कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई.
लेटर में 29 अक्टूबर को हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
23 अक्टूबर को भेजे गए पत्र में व्यक्ति ने 29 अक्टूबर को दिन में 12:18 पर चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और 12:26 पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में धमाके करने की चेतावनी दी थी.
पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ बार काउंसिल के प्रधान एनके नंदा को भेजे गए इस पत्र में कश्मीर मसले के चलते व्यक्ति ने ऐसा करने का दावा किया था. पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद संगठन का कमांडेंट आदिल खान बताया हैं.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'