चंडीगढ़: कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं. अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सभी उम्मीदवार तय हो चुके हैं.
रेणुका बिश्नोई को किया गया दरकिनार
पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक रेणुका बिश्नोई को छोड़कर बाकी सभी को टिकट दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद बुधवार देर रात 84 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई और फिर गुरुवार को बची 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी एवं अंतिम सूची जारी हुई.