हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी - विधानसभा चुनाव 2019

गुरुवार को कांग्रेस ने मैराथन बैठकों और काफी मंथन के बाद बची 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी एवं अंतिम सूची जारी कर दी है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Oct 3, 2019, 3:29 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं. अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सभी उम्मीदवार तय हो चुके हैं.

रेणुका बिश्नोई को किया गया दरकिनार
पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक रेणुका बिश्नोई को छोड़कर बाकी सभी को टिकट दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद बुधवार देर रात 84 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई और फिर गुरुवार को बची 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी एवं अंतिम सूची जारी हुई.

ये भी पढ़ें: टिकट कटने पर चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- करोड़ों रुपयों में बिके टिकट

तंवर ने टिकट बंटवारे पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम नहीं है, हालांकि इन दोनों के भी चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थी. दूसरी तरफ, टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले तंवर की ओर से फिलहाल अपने चुनाव नहीं लड़ने के संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details