चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने बड़ा यू टर्न लिया है. बिजली निगम ने एसडीओ की भर्ती रद्द कर दी है. इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए शार्ट लिस्ट किए गए 80 आवेदकों में से हरियाणा के केवल दो ही आवेदक चुने गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा था.
दुष्यंत चौटाला ने बताई जेजेपी की पहली जीत
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर इसे जेजेपी की जीत बताया है. वहीं उन्होंने आदमपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हरियाणा के युवाओं के हित में जेजेपी की पहली जीत है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में 80 में से 78 SDO हरियाणा से बाहर के चयन करने वाली भर्ती सरकार को रद्द करनी पड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की सभी नौकरियों में 75% हिस्सा हमारे युवाओं को दिलवाकर रहेंगे.