हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल - chandigarh news

14 दिसंबर से स्कूलों में पहले की तरह कक्षाएं तो लगेंगी लेकिन कोरोना के मद्देनजर सिर्फ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी ही स्कूल आएंगे. इसके लिए भी अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी. स्कूल खुलने से पहले परिसर को पूरी तरह सैनिटाइजेशन करवाना होगा.

schools will open in Haryana
हरियाणा में 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल

By

Published : Dec 10, 2020, 11:33 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में 14 दिसंबर से सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए जाएंगे. सरकार ने केवल 10वीं व 12वीं के छात्रों को ही स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया है. आठवीं कक्षा तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे.

अब 9वीं व 11वीं की कक्षाएं भी नहीं लगेंगी. स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला बुधवार देर शाम शिक्षा मंत्री कंवरपाल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इसमें शिक्षा विभाग के सभी उच्च अधिकारी शामिल रहे.

14 दिसंबर से स्कूलों में पहले की तरह कक्षाएं तो लगेंगी लेकिन कोरोना के मद्देनजर सिर्फ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी ही स्कूल आएंगे. इसके लिए भी अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी. स्कूल खुलने से पहले परिसर को पूरी तरह सैनिटाइजेशन करवाना होगा.

हरियाणा के कई जिलों में बड़ी संख्या में छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद सरकार ने 20 से 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद कर दिए थे. इसके बार फिर समीक्षा हुई और स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया. बुधवार को हुई बैठक में 14 दिसंबर से खोलने पर सहमति बनी है. 11 दिसंबर को स्कूल खुलते भी तो एक ही दिन की पढ़ाई होती, चूंकि 12-13 दिसंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी है.

स्वास्थ्य विभाग की इन हिदायतों का करना होगा पालन

  • कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करनी होगी.
  • स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • कोरोना के बिना लक्षण वालों को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा.
  • बिना लक्षण वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अफसरों के साथ मिलकर करनी होगी.
  • निगेटिव रिपोर्ट वाले छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details