चरखी दादरी: हरियाणा के चरखीदादरी के टोडी गांव के पास आज सुबह निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग (School Bus Fire Charkhi Dadri) गई. आग लगने से बस धूं-धूं कर जल गई. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस में सवार सभी 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि बस में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
कान्हड़ा गांव चरखीदादरी (Kanhra Village Charkidadri) के श्रीराम पब्लिक स्कूल (Shri Ram Public School) की बस बच्चों को लेने पिचौपा की ओर जा रही थी. बस जैसे ही टोडी गांव के पास पहुंची तो अचानक बस में आग लग गई. बस ड्राइवर महिपाल ने आग की लपटें उठती देख तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया. बस ड्राइवर महिपाल की मानें तो शार्ट-सर्किट से बस में आग (School Bus Fire Due To Short Circuit Charkhi Dadri) लगी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं जो फैल कर बस के पिछले हिस्से तक जा पहुंची. हालांकि आग की लपटें तेज होने से पहले ड्राइवर ने गांव वालों के साथ मिलकर बस में बैठे सभी 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया (Children Safely Removed) गया.