हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सावन का दूसरा सोमवार आज, जानिए क्यों शिव लिंग पर चढ़ाया जाता है जल

सावन के महीने का शिव भक्तों के लिए खास महत्व होता है. सावन के पूरे महीने में लोग भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करते हैं और शिव लिंग पर जल, दूध, दही, चीनी, केसर, देसी घी और तमाम चीज़ें अर्पित करते हैं. इन सभी चीजों के पीछे अलग-अलग वजह है.

sawan-somvar-vrat-2021-second-vrat-vidhi
सावन का दूसरा सोमवार आज, जानिए क्यों शिव लिंग पर चढ़ाया जाता है जल

By

Published : Aug 2, 2021, 7:45 AM IST

चंडीगढ़:सावन का दूसरा सोमवार (sawan somvar) आज है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है. इस माह में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है शिवलिंग पर जल चढ़ाना. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ऊॅं नम: शिवाय का जप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर जल अर्पित करने से चित शांत होता है.

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर दूध चढ़ाने करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है.

शिवलिंग पर चीनी चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शिवजी (Lord Shiva) प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं होती.

शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष खत्म हो जाता है.

शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से मन की शुद्धि होती है और तामसी प्रवतियों से मुक्ति हो जाती हैं.

शिवलिंग पर दही भी अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने व्यक्ति परिपक्व बनता है और जीवन में स्थिरता आती है.

ये भी पढ़ें-सावन के दूसरे सोमवार पर बना विशेष संयोग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की पूजा ?

शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग का घी से अभिषेक करने से व्यक्ति बलवान बनता है.

शिवलिंग पर चंदन अवश्य लगाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से इंसान को आकर्षक रूप मिलता है और जीवन में मान, सम्मान और ख्याति की कभी कमी नहीं आती.

शिवलिंग पर शहद भी अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से वाणि में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जागती है.

शिवलिंग पर भांग भी अर्पित की जाती है. भगवान शिव को भांग अर्पित करना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें-इन राशियों के लिए सावन का महीना है बेहद शुभ, शिव कृपा से बनेंगे सारे बिगड़े काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details