चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के टिकट वितरण के बाद मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का लोकसभा या हरियाणा विधानसभा में जाने का सपना बिखर गया है. सपना को बीजेपी ने लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी निराश किया है.
दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकप्रियता मिलने के बाद सपना ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मुख्यालय का रुख किया था, मगर बीजेपी के रणनीतिकारों ने उसे अपनी ओर लपक लिया. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की पहल पर सपना कांग्रेस में नहीं जाने केे लिए मान गईं. अब सपना ने विधिवत रूप में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
सपना को पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ सहित हिसार सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन उसे पार्टी ने टिकट नहीं दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सपना का उतरना तय माना जा रहा था, मगर पार्टी के रणनीतिकारों ने सपना की जगह टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट को आदमपुर हलके से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उतार दिया.
सपना के बजाय पार्टी ने तीन खिलाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है. अब माना जा रहा है कि सपना चौधरी को बीजेपी बाहरी दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ाएगी. बीजेपी के रणनीतिकार बताते हैं कि जिस नेता की दिल्ली के चुनाव में जीतने की उम्मीद है, उसे हरियाणा से टिकट नहीं दिया गया. दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है.
सपना का टूटा 'सपना', टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट