चंडीगढ़:पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत का गोल दागा है. संदीप सिंह बीजेपी के टिकट पर कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.
मुझे गर्व है कि मनोहर लाल खट्टर से साथ विधानसभा शेयर करुंगा
विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे संदीप सिंह ने ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने कहा कि विकास करना उनका एकमात्र मकसद है वो हर क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं. संदीप सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मनोहर लाल खट्टर से साथ विधानसभा शेयर करुंगा. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में सब ने उनको चुना है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है और वो पार्टी के साथ हैं.
विधायक बनने के बाद संदीप सिंह EXCLUSIVE विकास करना मेरा एकमात्र मकसद
संदीप सिंह ने कहा कि वो स्पोर्ट्समैन है और स्पोर्टस को डेवलप करेंगे और युवाओं को आगे लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि वो हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका सिर्फ एक ही मकसद है विकास करना और डेवलपमेंट लेकर आना.
पिहोवा विधानसभा से बने विधायक
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन खिलाड़ियों पहलवान बबीता फोगाट, पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को मैदान में उतारा था. चुनावी दंगल में सिर्फ संदीप सिंह ही जीत पाए. वहीं पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि संदीप सिंह बीजेपी के टिकट पर कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्टा को 5314 वोटों से मात दी.
ये भी पढ़ें- BJP से गठबंधन करने पर तेज बहादुर ने छोड़ी JJP, बोले- गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला