चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो (sampat singh joins congress) गए हैं. प्रोफेसर संपत सिंह (Sampat Singh) ने सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का हाथ थामा है. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेता शामिल रहे. प्रोफेसर संपत सिंह हरियाणा वित्त मंत्री रह चुके (Former Haryana Finance Minister Sampat Singh) हैं.
हरियाणा की राजनीति का बड़ा चेहरा: संपत सिंह हरियाणा की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं. वो अब तक कुल 6 बार विधायक रह चुके हैं. संपत सिंह ने 1982, 1987, 1991, 1998, 2000 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के राजनीतिक सलाहकार रहे संपत सिंह इंडियन नेशनल लोकदल में भी रह चुके हैं. साल 2009 में इनेलो की टिकट पर उन्होंने हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल से चुनाव हार गए थे.
इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए: संपत सिंह (Sampat Singh) साल 1982 में भट्टू कलां सीट से पहली बार चुनाव जीते थे. इसके अलावा वो फतेहाबाद और नलवा विधानसभा सीट से भी विधायक रहे हैं. साल 2009 में संपत सिंह ने इनेलो छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस ने उन्हें हिसार की नलवा विधानसभा से टिकट दिया और उन्होंने पूर्व सीएम भजन लाल की पत्नी जसमा देवी को चुनाव हराया था.
बिश्नोई और संपत सिंह में रार: साल 2019 के विधानसभा चुनाव में संपत सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं मिली थी. इसके लिए संपत सिंह कुलदीप बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराते हैं. संपत सिंह के मुताबिक क्योंकि उन्होंने साल 2009 के चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की मां जसमा देवी को चुनाव हराया था और वो आज तक उस हार को नहीं भूले हैं. इसलिये बिश्नोई ने उन्हें टिकट नहीं मिलने दिया.
बीजेपी के हुए संपत सिंह: टिकट ना मिलने के बाद संपत सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके बाद वो चुनावी रैलियों में नजर तो आते थे लेकिन बीजेपी में जाने के बाद उन्हें कोई बड़ा पद नहीं मिला. बीजेपी में रहते हुए उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था और कुछ समय बाद ही उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी.
कुलदीप बीजेपी में संपत कांग्रेस में: संपत सिंह अपने कांग्रेस छोड़ने की वजह कुलदीप बिश्नोई को बताते हैं. संपत सिंह के मुताबिक बीजेपी छोड़ने के बाद से वो लगातार भूपेंद्र हुड्डा के संपर्क में थे. संपत सिंह ने कहा था कि अब कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने के साथ ही मेरी अड़चन दूर हो गई है. जिसके बाद संपत सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का हाथ थाम लिया.