चंडीगढ़ःसागर हत्याकांड में आरोपी अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपियन सुशील कुमार (sushil kumar) को हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पर एक और पहलवान सागर धनखड़ (sagar dhankhar) की हत्या का आरोप है. जिसके बाद रेलवे ने उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया तो सभी ये जानने के इच्छुक हैं कि क्या अब सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएंगे.
सुशील कुमार से छीने जाएंगे मेडल ?
पहलवान सागर धनखड़ की मां ने ईटीवी भारत पर ये मांग की थी कि सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएं. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है इस मामले में ओलंपिक के नियम क्या कहते हैं. तो इसका जवाब है कि सुशील कुमार से उनके मेडल नहीं छीने जाएंगे क्योंकि आईओसी (IOC) (International Olympic Committee) का चाबुक केवल खेल के मैदान तक ही चलता है. मैदान के बाहर जाकर कोई खिलाड़ी क्या करता है उससे आईओसी का कोई लेना देना नहीं होता है.
ये भी पढ़ेंःमृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान
पहले भी जेल जा चुके हैं कई ओलंपियन
पहलवान सुशील कुमार कोई पहले ओलंपिक खिलाड़ी नहीं हैं जो खेल के मैदान से जेल तक जा पहुंचे. उनसे पहले भी दुनियाभर के लगभग 33 ओलंपिक खिलाड़ी जेल जा चुके हैं लेकिन उनसे उनके मेडल नहीं छीने गए. इसका मतलब है कि अभी तो सुशील कुमार आरोपी हैं, अगर उन पर आने वाले वक्त में आरोप सिद्ध हो जाते हैं और सजा हो जाती है तब भी उनसे ओलंपिक मेडल नहीं छीने जाएंगे.