हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में अब सफाई कर्मचारी बनेंगे सफाई दरोगा, विज ने दिए आदेश - हरियाणा सफाई दरोगा बनेंगे

प्रदेश में जल्द ही सफाई कर्मचारियों को पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर जोखिम भत्ता दिया जाएगा. साथ ही सफाई कर्मचारी अब सफाई दरोगा के पद पर पदोन्नत भी किए जाएंगे.

haryana safai daroga
haryana safai daroga

By

Published : Aug 17, 2020, 9:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को सफाई कर्मियों के लिए जोखिम भत्ता व सफाई कर्मचारियों को सफाई दरोगा पद पर प्रमोशन देने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

विज ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों एवं निकाय सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं. कर्मचारी यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर निकाय मंत्री से मुलाकात की. यूनियन की अधिकतर मांगों पर निकाय मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

सुनिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान.

बैठक में कर्मचारियों द्वारा ठेका बंद करने, डिमिनिशिंग के डर को समाप्त करने संबंधी अनेक मांगें रखी गई. इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय, विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल, यूनियन के राज्य प्रधान राजेंद्र महासचिव मांगेराम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 7 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा वन क्षेत्र का दायरा: वन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details