चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को सफाई कर्मियों के लिए जोखिम भत्ता व सफाई कर्मचारियों को सफाई दरोगा पद पर प्रमोशन देने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
विज ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों एवं निकाय सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं. कर्मचारी यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर निकाय मंत्री से मुलाकात की. यूनियन की अधिकतर मांगों पर निकाय मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.