चंडीगढ़:हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को इस बार यादगार बनाने की कोशिश में है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह पहली जयंती है. लिहाजा सरकार ने सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसी कड़ी में हरियाणा के कई जिलों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई और मैराथन का आयोजन किया गया.
चरखी दादरी में बच्चों ने लगाई दौड़
बात करें चरखी दादरी की तो यहां की सड़कों पर राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए इन छात्रों के साथ पुलिस जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने भी दौड़ लगाई. साथ ही बलिदान स्टेडियम में शैक्षणिक संस्थाओं के इन सभी विद्यार्थियों, पुलिस जवान और उपस्थित अधिकारियों को डीसी धर्मवीर सिंह ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधे रखने, देश के प्रति समर्पित रहने और भारत की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई.
शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. डीसी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी को राष्ट्रीय एकता का प्रण लेना चाहिए. इस दौरान डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया.