चंडीगढ़:विज्ञान की दुनिया में रोजाना नए आविष्कार हो रहे हैं. नए आविष्कारों से चिकित्सा जगत में ऐसी क्रांति आ रही है कि लाइलाज बीमारियों का इलाज तो ढूंढ़ा ही जा रहा है, साथ ही इलाज को सरल और कम तकलीफदेह बनाने के भी प्रयास चल रहे हैं.
रोबोट कर रहा कैंसर के मरीजों का सफल इलाज
इन्हीं प्रयासों के बीच चंडीगढ़ में एक रोबोट कैंसर के मरीजों का सफल इलाज कर उनकी जिंदगी बचा रहा है. ये बोट कैंसर के लिए उन बेहद पेचिदा ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक कर रहा है जिन्हें करना किसी डॉक्टर के लिए भी बेहद मुश्किल होता है.
17 करोड़ रुपए का रोबोट
इस रोबोट के बारे में बताते हुए करते हुए डॉ. मनीष आहूजा ने बताया कि यह 17 करोड़ रुपए की कीमत का यह रोबोट खास तौर पर अमेरिका से मंगवाया गया है. उत्तर भारत में शायद ही ये दूसरा ऐसा रोबोट है जो कैंसर के ऑपरेशन करता हो.
कैंसर के मरीजों के लिए ये रोबोट बना वरदान डॉक्टर रोबोट को कर सकते हैं कंट्रोल
डॉक्टर ने बताया कि इसकी चार भूजाएं हैं, जिनमें से तीन में अलग अलग औजार लगे हुए हैं और एक भुजा में 3डी कैमरा लगा हुआ है. जिससे डॉक्टर स्क्रीन पर मरीज के अंदर के हिस्से को देख सके. इसमें एक कंसोल भी होता है जिससे डॉक्टर इस रोबोट को कंट्रोल कर सकता है.
बिना चीरा लगाए रोबोट करता है ऑपरेशन
इस रोबोट में कई बेहद बारीक औजार लगे हैं जो शरीर के अंदर उन हिस्सों तक पहुंच सकते हैं. जहां पहुंचना किसी डॉक्टर के लिए भी मुश्किल है. इस रोबोटिक सर्जरी की सबसे खास बात यह है कि इसमें मरीज के शरीर पर चीरा नहीं लगाना पड़ता बल्कि चार छोटे छोट छेद किए जाते हैं. जहां से रोबोट के औजार मरीज के शरीर में डाले जाते हैं. वहीं से रोबोट ऑपरेशन कर देता है.
67 साल के मरीज को कैंसर जैसे अभिशाप से मिली मुक्ति
कैंसर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में कुछ दिनों पहले प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित 67 साल के एक मरीज का ऑपरेशन इसी रोबोट के जरिए किया गया था. प्रोस्टेट कैंसर मरीज के जिस हिस्से में होता है वहां तक डॉक्टर के लिए औजारों का पहुंचाना बेहद मुश्किल होता है और इससे जोखिम भी बढ़ जाता है. लेकिन रोबोट के जरिए यह सर्जरी आसानी हो गई और आज वह मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है.
रोबोट की खासियत
उन्होंने कहा कि इस रोबोट की खास बात यह भी है कि इसके जरिए हम अंग के सिर्फ उसी हिस्से को काट सकते हैं जहां कैंसर फैला है. उदाहरण के लिए अगर किसी मरीज की किडनी में कैंसर हो. तब आमतौर पर उसकी पूरी किडनी को ही शरीर से निकालना पड़ता है. लेकिन अगर वह ऑपरेशन इस रोबोट के जरिए किया जाए तो हम सिर्फ किडनी के उसी हिस्से को निकाल सकते हैं जहां कैंसर फैला है.
'मरीजों के लिए रोबोट किसी वरदान से कम नहीं'
डॉ. मनीष आहूजा ने कहा कि वैसे तो यह रोबोट हर मरीज के लिए खास है. लेकिन यह कैंसर के लिए मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्योंकि ये रोबोट कैंसर का इलाज तो कर ही रहा है. बल्कि मरीजों के अंदरुनी अंगों को भी बचा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ज्यादातर ऑपरेशन ऐसे ही रोबोट्स के जरिए होंगे और जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बच पाएगी.
ये भी पढ़ें:मतदान के बाद NCRB के आंकड़े जारी, हरियाणा में महिलाओं के साथ अपराध में इजाफा