हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रितु फोगाट का MMA में विजयी आगाज, विरोधी खिलाड़ी को किया नॉकआउट

पूर्व भारतीय पहलवान रितु फोगाट ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के अपने डेब्यू मैच में जीत हासिल की है. उन्होंने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम नाम को तकनीकी नॉकआउट से हराया है.

ritu phogat

By

Published : Nov 17, 2019, 11:16 AM IST

चंडीगढ़: चीन के बीजिंग में हुए वन चैंपियनशिप के एज ऑफ ड्रेगन इवेंट में रितु ने महज तीन मिनट में अपनी विरोधी को मात दी. रितु ने दमदार प्रदर्शन किया और पांच-पांच मिनट के तीन राउंड के पहले ही राउंड में 3:37 मिनट के भीतर ही तकनीकी नॉकआउट के आधार पर जीत दर्ज की.

फोगाट बहनों में गीता-बबीता की छोटी बहन और पूर्व रेसलर रितु फोगाट ने इसी साल फरवरी में ऐलान किया था कि वह पहलवानी को अलविदा करते हुए मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में नए करियर की शुरुआत करने वाली हैं. रितु लंबे समय से सिंगापुर में ट्रेनिंग ले रही थीं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चल रही 57वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

रितु ने भारत के लिए कुश्ती में कई पदक जीते हैं. उन्होंने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और अंडर-23 कुश्ती चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया था. रितु भारतीय खेल में प्रसिद्ध फोगाट परिवार से आती हैं जिनकी कहानी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में दशाई गई थी.

उनके पिता महावीर सिंह फोगाट एक जाने-माने पहलवान और कुश्ती के प्रशिक्षक हैं और उनकी बहनें गीता, बबीता और संगीता कुश्ती में चैंपियन रह चुकी हैं. रितु अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य है जो एक खेल में महारथ हासिल करके दूसरे खेल में कूद पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details