चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने बुधवार को रिटायर्डआईएएस अधिकारी डॉ. राज रूप फुलिया को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा दिए गए रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया. डॉ. राज रूप फुलिया ने सेवानिवृत होने के बाद अपने गाने के शौक के चलते पिछले दो वर्षों के दौरान 42 भाषाओं में 27000 से अधिक गाने गाकर रिकॉर्ड स्थापित किया है जिसके लिए उन्हें ये प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल दिए गए.
42 भाषाओं में गाये 27000 गाने
इस मौके पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. फुलिया ने पिछले दो वर्षों के भीतर 42 भाषाओं ( 21 विदेशी भाषाओं सहित ) में 27000 गाने गाकर लगातार पांच रिकॉर्ड बनाए हैं. डॉ. राज रूप फुलिया के प्रयासों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा रिकॉर्ड का पांचवां प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल भेंट कर सराहा गया.
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. राज रूप फुलिया. मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने डॉ. राज रूप फुलिया को सम्मानित करने के उपरांत बधाई देते हुए कहा कि ये गर्व की बात है कि डॉ. फुलिया, जिन्होंने हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप अपनी सेवाएं दी, उन्होंने गायक के तौर पर एक नई पारी की शुरूआत की और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी एक अलग पहचान कायम की है.
शौकिया तौर पर शुरू किया था गाने गाना
अपनी सफलता की कहानी सांझा करते हुए डॉ. राज रूप फुलिया ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने सेवानिवृति के बाद अपने शौक के लिए गाना शुरू किया था. जिसके बाद गाते-गाते ये सब रिकॉर्डस बनते चले गए. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में डॉ. राज रूप फुलिया ने 21 विदेशी भाषाओं सहित 42 भाषाओं में 27000 गाने गाकर लगातार पांच रिकॉर्ड बनाए हैं. जिसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा उन्हें रिकॉर्ड का पांचवां प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल भेंट कर सराहा गया.
ये भी पढें-चंडीगढ़ अनलॉक-2: नई गाइडलाइंस जारी, देखिए किन कामों के लिए मिली ढील और किन पर रहेगा प्रतिबंध