चंडीगढ़ः मोहाली में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर्ड एएसआई ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद के चलते हत्या (retired ASI wife murder) कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी का सिर फर्श पर पटक कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी का नाम करतार सिंह है जिसकी उम्र करीब 65 साल है. हत्या के बाद आरोपी करीब 2 घंटे तक अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा रहा, अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
आरोपी करतार सिंह मोहाली के फेस-11 में रहता है, प्रकाशन का बड़ा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है और छोटा बेटा मोहाली एसएसपी ऑफिस में काम करता है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करतार सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी झगड़े के चलते करतार सिंह ने अपनी पत्नी का फर्श पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी.
जब आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था तब पड़ोसियों ने घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी और उसके छोटे बेटे को इसकी सूचना दी, उसने अपने दोस्त को तुरंत घर पर भेजा. जो उसका दोस्त घर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था दोबारा बार-बार किराए पर भी घर से बाहर में कोई नहीं निकला, इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा उस वक्त फर्श पर कुलदीप कौर की खून से सनी लाश पड़ी थी. आरोपी करतार सिंह क्लास के पास ही बैठा था, पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःपति ने खाने को बेस्वाद बताया तो पत्नी ने लोहे की रॉड मारकर फोड़ दिया सिर
जानकारी के मुताबिक करतार सिंह ने साल 2017 में मोहाली में ही ढाबा चलाने वाले अपने साले पर गोलियां चला दी थी. इस हमले में करवा देंगे साले को छाती और जांघ पर गोलियां लगी थी. जिसके चलते पिछले 4 साल से जेल में बंद था और 8 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. घरवालों के अनुसार वह बार-बार अपने साले और अपनी पत्नी को जान से मारने की बात कह चुका था.