चंडीगढ़: प्रशासन ने आज लोगों को राहत देते हुए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. इस दौरान आवश्यक सामान की दुकान खुली रहेंगी. लेकिन प्रशासन के इस तरह के फैसले को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. दरअसल, शुक्रवार को प्रशासन ने इस छूट की घोषणा की थी तो काफी सारे लोगों ने ट्विटर पर प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया था.
चंडीगढ़ प्रशासन की कर्फ्यू में ढील के बाद आज बाजारों में लोग निकले और जरूरी सामान के लिए दुकानों के सामने कतार बना कर खड़े हो गए. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने ख्याल रखा और उन पर नजर रखने के लिए बाजारों में पुलिस भी तैनात की गई है. ताकि लोग सिस्टम से बाजार में सामान खरीदें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.
चंडीगढ़ में जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकले लोग प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील देए जाने पर लोगों ने कहा कि प्रशासन का ये फैसला सही है लेकिन समय सीमा काफी लंबी है और जो हालात अभी देश में है उसको देखते हुए प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही ये रिलैक्सेशन रोज ना होकर एक-दो दिन छोड़कर भी की जा सकती है. लेकिन ध्यान यही रखना होगा कि लोग हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी थी. जिसके बाद लगातार इसका विरोध भी हो रहा है. वहीं, आम जनता भी मानती है कि प्रशासन द्वारा इतनी लंबे समय तक ढील देना ठीक नहीं है. और प्रशासन को चाहिए कि वो इसको थोड़ा और बेहतर करें ताकि नियमों की अनदेखी ना हो.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश जा रहे मजदूरों की प्रशासन ने की मदद, बच्चों की सुरक्षा का दिया भरोसा