हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन सॉफ्टवेयर पर सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन शुरू - चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन अपडेट

टीकाकरण कराने के लिए लोगों को कोविन 2.0 ऑनलाइन साफ्टवेयर पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड नंबर और फोटो आइडी कार्ड देना होगा.

registration-of-senior-citizen-starts-on-kovin-software-to-install-corona-vaccine
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन सॉफ्टवेयर पर सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन शुरू

By

Published : Feb 27, 2021, 10:40 PM IST

चंडीगढ़:कोविन 2.0 सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा 45 साल उम्र से ऊपर के जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, वे भी टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. चंडीगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 14 सेंटर बनाए गए हैं.

टीकाकरण कराने के लिए लोगों को कोविन 2.0 ऑनलाइन साफ्टवेयर पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड नंबर और फोटो आइडी कार्ड देना होगा.

जो लोग 45 से 59 साल के उम्र के बीच हैं और वे किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो उन्हें रजिस्ट्रेशन कराते समय डॉक्टर या अस्पताल से प्रमाणित बीमारी का सर्टिफिकेट देना होगा. इसके अलावा जो लोग सरकारी कर्मचारी हैं, उन्हें निशुल्क टीकाकरण के लिए इम्पलाइयमेंट सर्टिफिकेट या ऑफिशियल आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय लगाना होगा.

दूसरी डोज लगवाने के लिए मोबाइल पर आएगा मैसेज
जब लोग कोरोना टीकाकरण के लिए पहली बार कोविन 2.0 सॉफ्टवेयर पर अपना पंजीकरण कराएंगे. उसके बाद सैकेंड डोज लगवाने के समय ऑटोमैटिक उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किस वैक्सीनेशन सेंटर पर कितने बजे वैक्सीन लगवानी है, इसका मैसेज आएगा.

सरकारी अस्पताल में लोगों का निशुल्क टीकाकरण होगा. जबकि प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण कराने वाले लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से समय-समय पर वैक्सीनेशन के रेट तय किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

ABOUT THE AUTHOR

...view details