चंडीगढ़: कोरोना और लॉकडाउन के चलते देश के हर सेक्टर में लगातार मंदी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर इस मंदी से अछूता नहीं है. लेकिन हाउस लोन की दर को कम किए जाने के बाद रियल स्टेट सेक्टर में फिर से एक उम्मीद जगी है.
रियल एस्टेट कंपनी सुषमा ग्रुप के एग्जुक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक मित्तल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 75 बीपीएस से कम करने से प्रमुख बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें 7.2 प्रतिशत तक कम हो गई हैं. ये रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूती और बढ़ावा देने का काम करेगा. अगर हम 2004 में रेपो रेट के रुझानों को देखें तो ये दर 4.5 प्रतिशत के करीब थी और हमने रियल एस्टेट बाजार में भारी उछाल देखा था.