हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कैबिनेट बैठक में फैसलाः हरियाणा में घटाए गए बीयर के दाम, शराब हुई महंगी - हरियाणा कैबिनेट बैठक

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में 13 मुद्दों पर चर्चा हुई, 10 पर सहमति बन गई है. 2020 की एक्साइज पॉलिसी को भी अप्रूवल मिल गया है. एक्साइज का रेवन्यू 75 सौ करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है. लिकर बेचने के लिए एक करोड़ का टेंडर होगा, कोई भी ले सकेगा, इससे पहले 2 ही लोग यह काम करते थे.

beer rates decreased in haryana
beer rates decreased in haryana

By

Published : Feb 20, 2020, 7:21 PM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रेसवार्ता कर बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी दी.

बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रेसवार्ता कर बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी दी.

बैठक में लिए गए ये फैसले-

  • क्यूआर कोड के साथ शराब फैक्ट्रीज से बाहर आएगी.
  • मॉल के अंदर अब बिकेगी विदेशी शराब, 300 दुकानें खोली जाएगी पहले चरण में.
  • उस माल के आस पास का वेंडर खोल पायेगा ये दुकानें.
  • मार्च के बाद शराब महंगी होगी, बीयर व वाइन सस्ती होगी.
  • देशी शराब 3 रुपए प्रति बोटल बढ़ेगी. प्रीमियम दारू पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.
  • 900 रुपए से सस्ती दारू ( एक्सडिस्टलरी प्राइस ) प्रदेश में अंग्रेजी शराब नहीं बिकेगी.
  • बीयर के दाम 10 रुपये घटाए हैं प्रति बोतल.
  • फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंचकूला तीन जिलों में रात 3 बजे तक बार खुले रहेंगे. 10 लाख प्रति घंटा चुकानी होगी फीस.
  • हरियाणा टूरिज्म को भी हमने राहत दी है. वहीं 5 स्टार होटलों व 4 स्टार होटलों के भी लाइसेंस कम किया है.
  • प्रदेश के अंदर मैरिज पैलेस के लाइसेंस ऑनलाइन मिलेगा, रेट 40000, 20000, 10000 होगा. बड़े छोटे के आधार पर, घर पर पार्टी के लिए 1000 रुपए में एक दिन के लिए ऑनलाइन परमिशन मिलेगी.
  • दारू की फैक्ट्रीज और गोदामों की सीसीटीवी और जीपीएस के माध्यम से निगरानी विभाग करेगा.
  • वेंडर 2500 थे वो अब 2600 हैं.
  • फायर अफसरों की रिक्रूटमेंट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details