चंडीगढ़:आखिरकार हरियाणा में सरकार निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है. बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रही है. वहीं आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के सांसद और विधायक मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से रतन लाल कटारिया की खास बातचीत
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने बैठक से पहले अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही 75 पार के आकड़ें तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन जेजेपी के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बना रही है और अगले 5 साल बीजेपी बेहतरीन काम करेगी.
हरियाणा की जनता को दी जाएगी स्थिर सरकार
वहीं जेजेपी के समर्थन पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि जेजेपी का समर्थन लेकर पार्टी ने बहुत अच्छा काम किया है और जो निर्दलीय विधायक हैं हम उनका भी साथ लेंगे और सब मिलकर काम करेंगे. ताकि एक स्थिर सरकार हरियाणा की जनता को दिया जा सके.
चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में भी कर चुके हैं काम
कटारिया ने कहा कि पहले भी चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में काम कर चुके हैं और इस बार जेजेपी के साथ काम करेंगे और स्थिर सरकार चलाएंगे.