हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

IAS रानी नागर के इस्तीफे पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा

हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी कॉपी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी डाली है. वहींं उनके इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा है.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला

By

Published : May 4, 2020, 3:37 PM IST

चंडीगढ़: आईएएस अधिकारी रानी नागर ने प्रशासिनक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह हरियाणा में सोशल जस्टिस ऐंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट में एडिश्नल डायरेक्टर थीं. उन्होंने इस्तीफे के पीछे सरकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा न होने का हवाला दिया है. रानी नागर ने इस्तीफा देने के बाद इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की. वह कई दिनों से सरकार से सुरक्षा की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.

वहीं रानी नागर के इस्तीफे के बाद हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रानी नागर के इस्तीफ् को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

आईएएस रानी नागर.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खट्टरजी, यह वाक़ई स्तब्ध करने वाली शर्मनाक घटना है. जब वरिष्ठ महिला I.A.S अधिकारी भी ड्यूटी पर खुद को इतना असुरक्षित पाती हैं कि IAS की प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा देने को मजबूर हो तो हरियाणा में सुरक्षित कौन है? इस नाकामी का कारण बताएंगे? क्या ये सरकार में नो कॉन्फिडेंस है?

सुरजेवाला ने एक और ट्वीट कर लिखा कि खट्टर साहेब, आप सरकार चला रहे हैं, या आए दिन गड़बड़झाले की दुकान. जब भाजपा-जजपा शासन में महिला IAS अधिकारी ही सेफ नहीं, ड्यूटी पर खुद को असुरक्षित पा इस्तीफा देने की नौबत है, तो हरियाणा की 2.5 करोड़ भोली भाली जनता का कौन रखवाला है? क्या मुख्यमंत्री आगे बढ़कर कारण बताएंगे?

बता दें कि, चंडीगढ़ में रह रही हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेजा. अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर उन्होंने इसकी जानकारी दी. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने अपने घर गाजियाबाद लौटने के लिए पास का आवेदन भी कर दिया है.

क्या लिखा फेसबुक पोस्ट में?

"मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने आज दिनांक 04 मई 2020 को आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं और मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ़ से अपने पैतृक शहर ग़ाजियाबाद वापस जा रहे हैं. हम आपके आशीर्वाद और साथ के आभारी रहेंगे."

रानी नागर ने इस्तीफा देने के बाद इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की.

कौन हैं आईएएस रानी नागर?

रानी नागर उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद की रहने वाली हैं. रानी नागर 2014 बैच हरियाणा कैडर की आईएएस अफसर हैं. रानी नागर दिसंबर 2019 से अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 में रह रही हैं. रानी नागर गुर्जर समाज से आईएएस बनने वली पहली लड़की हैं. उनके गांव में उन्हें बेहद सम्मानित व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है.

पहले भी सुर्खियों में रही हैं रानी नागर

रानी नागर ने जून 2018 में पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव रहते हुए तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सुनील गुलाटी पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. मामला सीएम खट्टर तक पहुंचा था. गुलाटी ने आरोपों को नकारते हुए सरकार को भी जवाब दे दिया था. इसके अलावा रानी नागर एक कैब ड्राइवर पर भी बदतमीजी का आरोप लगा चुकीं हैं. वहीं, उन्होंने डबवाली में एसडीएम रहते हुए भी अपनी जान को खतरा बताया था और डीजीपी को शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस, 192 हुए एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details