चंडीगढ़: आईएएस अधिकारी रानी नागर ने प्रशासिनक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह हरियाणा में सोशल जस्टिस ऐंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट में एडिश्नल डायरेक्टर थीं. उन्होंने इस्तीफे के पीछे सरकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा न होने का हवाला दिया है. रानी नागर ने इस्तीफा देने के बाद इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की. वह कई दिनों से सरकार से सुरक्षा की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
वहीं रानी नागर के इस्तीफे के बाद हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रानी नागर के इस्तीफ् को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खट्टरजी, यह वाक़ई स्तब्ध करने वाली शर्मनाक घटना है. जब वरिष्ठ महिला I.A.S अधिकारी भी ड्यूटी पर खुद को इतना असुरक्षित पाती हैं कि IAS की प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा देने को मजबूर हो तो हरियाणा में सुरक्षित कौन है? इस नाकामी का कारण बताएंगे? क्या ये सरकार में नो कॉन्फिडेंस है?
सुरजेवाला ने एक और ट्वीट कर लिखा कि खट्टर साहेब, आप सरकार चला रहे हैं, या आए दिन गड़बड़झाले की दुकान. जब भाजपा-जजपा शासन में महिला IAS अधिकारी ही सेफ नहीं, ड्यूटी पर खुद को असुरक्षित पा इस्तीफा देने की नौबत है, तो हरियाणा की 2.5 करोड़ भोली भाली जनता का कौन रखवाला है? क्या मुख्यमंत्री आगे बढ़कर कारण बताएंगे?
बता दें कि, चंडीगढ़ में रह रही हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेजा. अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर उन्होंने इसकी जानकारी दी. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने अपने घर गाजियाबाद लौटने के लिए पास का आवेदन भी कर दिया है.