चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ा दिया है. हालंकि इससे पेट्रोल डीजल के दाम उपभोक्ता के लिए नहीं बढ़ेंगे बल्कि वही रहेंगे. पेट्रोल पर 8 रुपये रोड सेस और 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई, इस तरह 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह डीजल पर 8 रुपये रोड सेस और 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, इस तरह कुल 13 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं इस बदलाव को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोरोना संकट के दौरान पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाने को 130 करोड़ भारतीयों पर वार और पीएम मोदी को देश को लूटने वाला बताया है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं. तेल के कम दामों का फ़ायदा जो पेट्रोल-डीज़ल की कम क़ीमतों से किसान-दुकानदार-व्यापारी-नौकरी-पेशा वर्ग को होना चाहिए, टैक्स लगा भाजपा सरकार अपनी जेब में डाल रही है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या जनता को लूट जेबें भरना ‘राजधर्म’ है?
सुरजेवाला ने लिखा कि यह रात के अंधेरे में 130 करोड़ भारतीयों पर वार है. देश लॉकडाउन से धीरे धीरे बाहर आ रहा है, दुकानदार कुछ दुकानें खोल पा रहा है, ट्रक की माल ढुलाई थोड़ी शुरू हो रही है, किसान फसल कटाई पूरी कर रहा है, पर मोदी जी पेट्रोल-डीज़ल पर ₹10 व ₹13 प्रति लीटर टैक्स लगा जनता को लूट रहे हैं.
बता दें कि, उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी. यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी. हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके