चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है कि पंचायती ज़मीन पट्टे पर लेने वाला जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, सोनीपत, यमुनानगर के अंदर आने वाले 8 ब्लॉकों में किसान अब धान की खेती नहीं कर पाएगा. इस आदेश को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि खट्टर सरकार का “तालिबानी फ़रमान”!पंचायती ज़मीन पट्टे पर लेने वाला जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल समेत उत्तरी हरियाणा का किसान अब धान की खेती नहीं कर पाएगा. ये सरकार है या हर रोज़ सुबह किसान के ख़िलाफ़ नया षड्यंत्र रचने की दुकान ? किसान से ये क्रूरता हरियाणा बर्दाश्त नहीं करेगा.