चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है कि ''आर खट्टर ये भरे पेड़ क्यों काट दिए इनके नीचे छोटे-छोटे बालक खेल लिया कर दे, इनकी लगाने की प्रक्रिया गलत थी तो काट दिए'.
बता दें कि कांग्रेस राज में लगाए गए 1983 पीटीआई टीचर को कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया था. जिसके बाद से पीटीआई टीचर लगातार सरकार के अलग-अलग मंत्रियों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते मंगलवार को भी बड़ी संख्या में पीटीआई टीचरों ने गुड़गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने प्रदर्शन किया था.