चंडीगढ़: प्रदेश में कई जगह आज से टोल प्लाजा शुरू कर दिए गए हैं. वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मनोहर सरकार पर टोल प्लाजा मामले में निशाना साधा है.
सुरजेवाला का कहना है कि हरियाणा में 20 अप्रैल की सुबह यानी 19 अप्रैल की रात 12 बजे से एक बार फिर टोल टैक्स लगा दिया गया है और टोल टैक्स केवल लगाया ही नहीं गया बल्कि टोल टैक्स की दरें भी बढ़ा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ अब टोल टैक्स की मार, कैसी है यह खट्टर सरकार.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0: फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर टोल प्लाजा शुरू
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि 3 मई तक जब तक लॉक डाउन है उसके बाद भी 60 दिन तक टोल टैक्स व टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें माफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज न व्यवसाय है, न धंधा है, न व्यापार है और सब कुछ चौपट है, यहां तक कि लोग एक जगह से दूसरी जगह जा नहीं पा रहे है और सामान की सप्लाई चेन भी टूट गई है.
उद्योगपति व छोटे-छोटे व्यवसायी सड़क पर आ गए हैं, दुकानदार का धंधा बंद पड़ा है और ऊपर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब आप पूरे हरियाणा के अंदर टोल टैक्स न केवल लगा रहे हैं बल्कि वह भी बढ़ी हुई दरों पर.
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर इस प्रकार का अन्याय जनता के साथ मत कीजिए और टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरों को और टोल टैक्स लगाने की प्रक्रिया को कम से कम भी 60 दिनों तक के लिए स्थगित कर देना चाहिए ताकि रोजमर्रा की जिंदगी ढर्रे पर आ जाए.
ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !