चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री, जो 50 करोड़ के जहाज और 30 करोड़ के हैलीकाॅप्टर से नीचे पांव नहीं रखते, आज बतौर विधायक मेरे वेतन और पेंशन को लेकर खूब खीझ मिटाई. खट्टर साहब अभी आप 6 साल से ही विधायक बने हैं, रणदीप सिंह सुरजेवाला 18 साल हरियाणा विधानसभा में विधायक रहा है. यह बात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कही है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शनिवार को अपने संबोधन में लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को कानून की जानकारी नहीं, तो अब सीख लीजिए. विधायक को वेतन और पूर्व विधायक को पेंशन हरियाणा सरकार के कानून के अनुरूप मिलती है. आपने भी बतौर मुख्यमंत्री और विधायक के लगभग 8 करोड़ रु. 6 साल में हरियाणा के खजाने से लिया है, देंगे उसका हिसाब और जहां तक कैथल और नरवाना को लेकर मेरी सेवाओं का प्रश्न है, तो जाकर कैथल और नरवाना विधानसभा के लोगों से पूछिए, वो बताएंगे, कि बतौर विधायक के मैंने क्या सेवा की है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
सुरजेवाला ने कहा कि आज तो मैं विधायक भी नहीं, फिर भी कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर दो बार चार्ली टाॅर्नेडो मशीन से सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव करवाया. आप तो मुख्यमंत्री हैं, पूरा हरियाणा तो छोड़िए, आपने तो आज तक करनाल में ब्लीचिंग पाउडर तक का पूरा छिड़काव नहीं करवाया, यह आपकी प्रतिबद्धता है और यह मेरी प्रतिबद्धता. एक स्वयंसेवक में, चाहे वो विधायक न भी हो, और एक स्वयंभू सेवक और झूठे स्वयंभू सेवक में खट्टर साहब यही अंतर होता है.
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि सवाल है, सवाल पूछने का अधिकार है, विपक्ष के तौर पर सवाल पूछेंगे. दो हजार करोड़ का जजिया कर आपने लगाया, कांग्रेस ने नहीं लगाया. आप क्या जानें कि 1 रु. पेट्रोल और 1.10 रु. प्रति लीटर डीज़ल पर टैक्स लगाकर आपने हरियाणा के किसान, रिक्शा वाले, स्कूटर वाले और गरीब की जेब को 9,225 करोड़ रु. सालाना से क्या नहीं छला. आपने 42000 करोड़ रु. पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स लगाकर क्या नहीं कमाया.
आपने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर 171 करोड़ रु. सालाना का बोझ आम जनता पर नहीं डाला. अरे आपने तो गृहणियों को भी नहीं बख्शा और सब्जीवालों को भी नहीं बख्शा. सब्जी और फल पर भी 2 प्रतिशत टैक्स लगाया और रही बात धमकी की तो एक बात जान लीजिए, सुरजेवाला ने हमेशा निरंकुश और अहंकारी मुख्यमंत्रियों की धमकियों के सामने खड़ा होकर सरकार को जनता की ड्योढ़ी पर झुकाया है, मैं किसी गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का झलका दर्द, 'दो दिन से भूखे हैं साहब, हमें घर भिजवा दो'