हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी के लिए दूध के धुले हो गए कांडा: सुरजेवाला - निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा

हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के समर्थन लेने पर घिर रही है. इसी कड़ी में सुरजेवाला ने बीजेपी को निशाने पर लिया है.

बीजेपी के लिए दूध के धुले हो गए कांडा: सुरजेवाला

By

Published : Oct 25, 2019, 5:25 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:सिरसा सीट से जीते गोपाल कांडा को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में विवाद खड़ा हो गया है. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के समर्थन लेने पर घिर रही है.

बीजेपी पर सुरजेवाला का तंज
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के उन तमाम नेताओं के बयानों को एक बार फिर टीवी चैनल पर दिखाया जाए जब गोपाल कांडा कांग्रेस में मंत्री थे और उन पर मुकदमा दर्ज हुआ.

क्लिक कर देखें वीडियो

'गोपाल कांडा बीजेपी के लिए दूध के घुले हो गए'
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें मंत्री पद बर्खास्त किया और पूरे मामले की जांच करवाई थी और आज वही गोपाल कांडा बीजेपी के लिए दूध के घुले हो गए. भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता का रास्ता बन गए. सुरजेवाला ने कहा क्या ये भारतीय जनता पार्टी को दोगलेपन को नहीं दर्शाता.

उमा भारती ने भी जताया विरोध
सुरेजवाला के अलावा बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट कांडा का विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हरियाणा में गोपाल कांडा नाम के एक विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है. अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है.

'हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें'
वहीं अगले ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं. मैं शीर्ष नेताओं से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो पीएम नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है. हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर उठाए सवाल, किए कई ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details